सूचना का अधिकार (आर टी आई) अधिनियम के तहत सूचना (नियमावली)t
नियमावली:-
नियम – 1 (संगठन, कार्य और कर्तव्यों का ब्यौरा)
नियम – 2 (अधिकारियों और कर्मचारियों की शक्तियां और कर्तव्य)
नियम – 3 (पर्यवेक्षण और जवाबदेही की सरणियों सहित निर्णय करने की प्रक्रिया में अपनाई गई कार्य प्रणाली)
नियम – 4 (कार्यों का निपटान करने हेतु इस के द्वारा निर्धारित मानदण्ड)
नियम – 5 (कार्यों का निपटान करने के लिए इस के द्वारा धारित अथवा इस के नियंत्रणाधीन अथवा कर्मचारियों द्वारा प्रयुक्त नियम, विनियम, निर्देश, नियमावली और रिकार्ड)
नियम – 6 (दस्तावेजों की श्रेणियों के विवरण जो संगठन/कार्यालय अथवा इस के नियंत्रणाधीन धारित किए जाते हैं)
नियम – 7 (किसी प्रबंध के ब्यौरे जो किसी पोलिसी अथवा कार्यान्वयन के विनियमन के संबंध में जनता के सदस्यों के परामर्श के लिए अथवा प्रतिवेदन के लिए विद्यमान हैं)
नियम – 8 (दो अथवा अधिक व्यक्तियों वाले बोर्ड, परिषदों, समितियों और अन्य निकायों के ब्यौरे जो परामर्श के प्रयोजन के लिएा अथवा उस के भाग के रूप में गठित किए गए हैं और क्या उन बोर्डों, परिषदों समितियों और अन्य निकायों की बैठकों में जनता के लिए प्रवेश है अथवा ऐसी बैठकों के कार्यवृत जनता के लिए प्राप्य हैं)
नियम – 9 (अधिकारियों और कर्मचारियों की डायरेक्टरी)
नियम – 10 (प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी द्वारा प्राप्त मासिक पारिश्रमिक, क्षतिपूर्ति की पद्धति सहित जैसा कि विनियमों में उपलब्ध कराया गया है)
नियम – 11 (सभी योजनाओं, प्रस्तावित व्ययों और किए गए संवितरणों पर रिपोर्टो के ब्यौरों को दर्शाते हुए प्रत्येक एजेन्सी को आबंटित बजट)
नियम – 12 (आबंटित धन राशि सहित आर्थिक सहायता कार्यकमों के निष्पादन का तरीका और ऐसे कार्यक्रमों के लाभ भोगियों के विवरण)
नियम – 13 (संगठन/कार्यालय द्वारा प्रदत्त रियायतों, परमिटों अथवा अनुमोदनों को प्राप्त करने वालों के ब्यौरे)
नियम – 14 (किसी संगठन/कार्यालय को उपलब्ध अथवा धारित सूचना से संबंधित विवरण, इलैक्ट्रानिक रूप में कम किए गए)
नियम – 15 (सूचना प्राप्त करने के लिए नागरिकों को उपलब्ध सुविधाओं के ब्यौरे किसी पुस्तकालय अथवा अध्ययन कक्ष के कार्यकारी घंटों सहित, यदि वे सार्वजनिक प्रयोग के लिए अनुरक्षित किए जाते हैं)
नियम – 17 (अन्य सूचना जैसी कि निर्धारित की गई है)
प्रबंधन समिति
Title
Details
Published Date
नियम – 16 (लोक सूचना अधिकारियों के नाम, पद और अन्य ब्यौरे)