विषयों की सूची:
1. महत्वपूर्ण अवसरों की रिपोर्ट तथा आरटीआई की त्रैमासिक रिपोर्ट का समन्वयन तथा संकलन ।
2. वित्त मंत्रालय (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड भाग) की वार्षिक रिपोर्ट का समन्वय तथा संकलन।
3. बोर्ड की बैठक - आयोजन तथा कार्रवार्इ को आगे बढ़ाना।
4. मुख्य आयुक्तों की बैठक - आयोजन तथा कार्रवार्इ को आगे बढ़ाना।
5. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति तथा क्षेत्रीय प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति के गठन तथा बैठक से संबंधित कार्य।
6. संसदीय परामर्शदात्री समिति की बैठक से संबंधित कार्य।
7. उक्त कार्य से संबंधित सभी शिकायतें/अभ्यावेदन, संसदीय प्रश्न, लोक लेखा समिति, परामर्शदात्री/सलाहकार समिति।
8. बड़े बकाए वाले मामलों में बकाए की वसूली की निगरानी।
9. आयकर अधिनियम, 1961 के अध्याय XXIII की धारा 281, 281 ख।
10. आयकर अधिनियम, 1961 की दूसरी तथा तीसरी अनुसूची अर्थात् आयकर अधिकारी द्वारा जब्ती की प्रक्रिया तथा कर की वसूली के लिए कार्यपद्धति।
11. उक्त विषयों से संबंधित आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 119 के अंतर्गत आदेश।
12. बोर्ड के परिपत्रों/अनुदेशों की जांच के लिए परिपत्र समूह बैठक।
13. विभिन्न अनुभागों द्वारा जारी निर्देशों/परिपत्रों तथा अधिसूचनाओं की संख्या का आवंटन।
14. बोर्ड द्वारा जारी सभी परिपत्रों तथा अनुदेशों की सूची को तैयार करना।
15. उत्तर पूर्वी क्षेत्र तथा पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम क्षेत्र के लिए सदस्य (टीपीएस) का क्षेत्रीय कार्य तथा आयकर महानिदेशालय (प्रशासन एवं टीपीएस)।