विषयों की सूची:
- चोरी रोकने हेतु उपाय तथा सुझाव सहित कर चोरी संबंधित नीतिगत मामले।
- कर चोरी का पता लगाने के लिए आसूचना तथा अन्वेषण से संबंधित नीतिगत मामले।
- कर चोरी की निगरानी हेतु अध्ययन तथा अनुसंधान तथा कर चोरी पर अंकुश हेतु उपाय।
- अन्वेषण से संबंधित मामले जो विशेषरूप से अन्वे-II अथवा V को आवंटित न हो।
- उपर्युक्त से संबंधित आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 119 के अंतर्गत आदेश।
- उक्त कार्य से संबंधित सभी शिकायतें/प्रतिवेदन, संसदीय प्रश्न, लोक लेखा समिति, परामर्शदात्री/सलाहकार समिति।
- परस्पर विधिक सहायता समझौतों (एमएलएटी)/लेटररोगेटरी (एलआर) के तहत संचार से संबंधित मामलों के लिए नोडल
- आरबीआई, गृह मंत्रालय से संबंधित पूर्व वृत्त सत्यापन से संबंधित मामले
बेनामी लेनदेन (निषेध) अधिनियम, 1988 और/या बेनामी धन संव्यवहार अधिनियम, 1988 के निषेध से संबंधित सभी कार्य निम्नानुसार हैं:
- सभी नीतिगत मामले, जिसमें बेनामी निषेध इकाइयों (बीपीयू) या आयकर विभाग के दिशानिर्देशों और निगरानी और कार्य-निष्पादन का उपयोग करना शामिल है।
- काउंसेलों की नियुक्ति को छोड़कर न्यायनिर्णयन प्राधिकरण और अपीलीय अधिकरण से संबंधित सभी मामलों के लिए।
- अर्थदण्ड से संबंधित सभी मामले।
- काउंसेलो की नियुक्ति को छोड़कर अभियोजन से संबंधित सभी मामलों।
- उपरोक्त से संबंधित संसद प्रश्न।
- अन्य सभी विविध मामले जो विशेषरूप से अन्वे-II से V अनुभागों को आवंटित न हो।
- आयुक्त (अन्वेषण) का कार्यालय, कें.प्र.क.बोर्ड से संबंधित प्रशासनिक मामले।