टीपीएल-I अनुभाग
विषयों की सूची:
- वेतन से आय
- पूंजीगत अभिलाभ
- अन्य स्रोतों से आय
- आय के शीर्ष
- कुल आय की गणना करने में की जाने वाली कटौतियां (अध्याय VIक)
- ऐसी आय जो कुल आय का भाग है, जिस पर कोई कर देय नहीं है (अध्याय VII)
- छूट तथा राहत (अध्याय VIII)
- एसईजेड/एसटीपी आदि के संबंध में प्रोत्साहन
- कुछ कंपनियों से संबंधित विशेष उपबंध (अध्याय XII ख)
- कुछ सीमित देनदारी सहभागिता से संबंधित विशेष उपबंध (अध्याय XII खक)
- विदेशी बैंक की भारतीय शाखा का एक सहायक कंपनी में परिवर्तन से संबंधित विशेष उपबंध (अध्याय XIIखख)
- उद्यम पूंजीगत निधियों से प्राप्त आय पर कर से संबंधित विशेष उपबंध (अध्याय XII च)
- बेनामी संव्यवहार (निषेध) अधिनियम, 1988 एवं/अथवा बेनामी संपत्ति संव्यवहार निषेध अधिनियम, 1988 से संबंधित सभी विधायी मामले
- नई कर रियायतों के लिए प्रस्ताव
- सभी दूसरे विषय जिन्हें टीपीएल प्रभाग में किन्हीं अन्य निदेशकों को विशेष रूप से आवंटित नहीं किया गया है।
उप सचिव/निदेशक (टीपीएल-III)
टीपीएल –III
- बिजनेस अथवा व्यवसाय के लाभ तथा अभिलाभ
- किसी अन्य व्यक्ति की ऐसी आय जिसे निर्धारिती की कुल आय में शामिल किया गया हो (अध्याय-V)
- आय का संग्रह तथा हानि का समायोजन अथवा आगे ले जाना (अध्याय –VI)
- टन भार कर [अध्याय (XII-छ)]
- फर्म पर लागू विशेष उपबंध (अध्याय – XVI)
- स्रोत पर कर की कटौती तथा संग्रहण (अध्याय XVII (ख) तथा (खख) )
- संपत्ति कर अधिनियम, 1957 से संबंधित सभी विधायी मामले
संयुक्त सचिव (टीपीएल) -II
उप सचिव/निदेशक (टीपीएल-II)
टीपीएल-IIअनुभाग
विषयों की सूची:
- वेतन से आय
- पूंजीगत अभिलाभ
- अन्य स्रोतों से आय
- कुल आय की गणना करने में की जाने वाली कटौतियां (अध्याय VIक)
- छूट तथा राहत (अध्याय VIII)
- एसईजेड/एसटीपी आदि के संबंध में प्रोत्साहन
- कुछ कंपनियों से संबंधित विशेष उपबंध (अध्याय XII ख)
- कुछ सीमित देनदारी सहभागिता से संबंधित विशेष उपबंध (अध्याय XII खक)
- विदेशी बैंक की भारतीय शाखा का एक सहायक कंपनी में परिवर्तन से संबंधित विशेष उपबंध (अध्याय XIIखख)
- उद्यम पूंजीगत निधियों से प्राप्त आय पर कर से संबंधित विशेष उपबंध (अध्याय XII च)
- बेनामी संव्यवहार (निषेध) अधिनियम, 1988 एवं/अथवा बेनामी संपत्ति संव्यवहार निषेध अधिनियम, 1988 से संबंधित सभी विधायी मामले
- नई कर रियायतों के लिए प्रस्ताव
- सभी दूसरे विषय जिन्हें टीपीएल प्रभाग में किन्हीं अन्य निदेशकों को विशेष रूप से आवंटित नहीं किया गया है।
उप सचिव/निदेशक (टीपीएल -IV)
टीपीएल- IV अनुभाग
विषयों की सूची:
- आवास संपत्ति से आय
- आयकर प्राधिकरण (अध्याय XIII)
- निर्धारण हेतु प्रक्रिया (अध्याय XIV)
- बार-बार अपीलों से बचने के लिए विशेष प्रावधान (अध्याय XIV-क)
- तलाशी के मामलों के निर्धारण के लि एविशेष प्रक्रिया (अध्याय XIV-ख)
- विशेष मामलों में देनदारी (अध्याय XV)
- कतिपय मामलों में लाभांश पर कर के संबंध में राहत (अध्याय XVIII)
- प्रतिदाय (रिफंड) (अध्याय XIX)
- मामलों का समाधान (अध्याय XIXक)
- कतिपय मामलों में विवाद समाधान समिति (अध्याय-XIXकक)
- अग्रिम व्यवस्था (अध्याय XIX ख)
- अपील तथा संशोधन (अध्याय XX)
- कर अपवंचन से निपटने के लिए अंतरण के कतिपय मामलों में अचल परिसंपत्तियों का अधिग्रहण (अध्याय XX-क)
- कर अपवंचन से निपटने के लिए कतिपय मामलों में स्वीकार करने, भुगतान करने या चुकौती करने की रीति की अपेक्षा (अध्याय XX-ख)
- अंतरण के कतिपय मामलों में सरकारी सेवक द्वारा अचल परिसंपत्तियों की खरीद (अध्याय XX-ग)
- अर्थदण्ड तथा अभियोजन (अध्याय XXI तथा XXII)
- विविध (अध्याय XXIII)
- काला धन (अघोषित विदेशी आय तथा आस्तियां) तथा करारोपण अधिनियम, 2015 से संबंधित सभी विधायी मामले।