विषयों की सूची:
1. आयकर अधिनियम, 1961, काला धन (अघोषित विदेशी आय और परिधन) और करारोपण अधिनियम, 2015 से संबंधित मुखबिरों को पुरस्कृत करने से संबंधित मामले।
2. बेनामी लेनदेन (निषेध) अधिनियम, 1988 और/या बेनामी धन लेनदेन संव्यवहार अधिनियम, 1988 के निषेध से संबंधित सभी कार्य निम्नानुसार हैं:
क) मुखबिरों को इनाम और संबंधित रिपोर्ट से संबंधित मामले।
ख) उपर्युक्त से संबंधित संसद प्रश्न।
3. तलाशी एवं जब्ती मामले और निर्धारण मामले, सर्वेक्षण मामले और अधिकरण के समक्ष प्रतिवेदन मामलों में अधिकारियों तथा स्टाफ को पुरस्कार से संबंधित मामले।
4. अ.शा. पत्रों तथा डीजीआईटी (अन्वेषण) तथा सीसीआर्इटी(केंद्रीय) की कार्य प्रणाली की निगरानी तथा मामलों, तलाशी निर्धारणों तथा संबंधित रिपोर्टों के केंद्रीयकरण एवं विकेंद्रीकरण सहित उनसे उत्पन्न होने वाले मुद्दे।
5. डीजीआर्इटी (अन्वे.) तथा सीसीआर्इटी (केंद्रीय) की आंतरिक कार्य योजना की निगरानी।
6 प्रत्यक्ष कर कानूनों के अंतर्गत सर्वेक्षण अभियान से संबंधित मामले।
7. उपर्युक्त से संबंधित आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 119 के अंतर्गत आदेश।
8. उपर्युक्त कार्य से संबंधित सभी शिकायतें/प्रतिवेदन, संसदीय प्रश्न, लोक लेखा समिति, परामर्शदात्री/सलाहकार समिति।
9. आयकर अधिनियम, 1961 की धाराओं 147 से 153 (दोनों सहित) के प्रावधानों से संबंधित सभी तकनीकी और प्रशासनिक मामले।
10. अंतरिम निपटान बोर्ड (आईबीएसएस) से संबंधित मामले।
11. अन्वेषण तथा केंद्रीय प्रभारों एवं अन्य एजेंसियों के मध्य सर्वोत्तम प्रथाओं और मानकों के आदान-प्रदान के लिए समन्वय