रोकड़ अनुभाग
विषयों की सूची:
वेतन और भत्ते की प्राप्ति और संवितरण।
राजस्व विभाग के राजपत्रित और अराजपत्रित कर्मचारियों के वेतन बिलों की तैयारी।
जी.पी.एफ. की मंजूरी और बिलों को तैयार करना और जी.पी.एफ. अग्रिम/अंतिम निकासी के खातों का रखरखाव करना।
टी.ए. और एल.टी.सी. बिल और दैनिक वेतन बिल।
सभी आकस्मिक बिल।
राजस्व विभाग के अराजपत्रित कर्मचारियों की ट्यूशन फीस की प्रतिपूर्ति से संबंधित स्वीकृतियां तैयार करना तथा राजपत्रित एवं अराजपत्रित कर्मचारियों की ट्यूशन फीस की प्रतिपूर्ति से संबंधित बिल तैयार करना।
किसी अन्य अग्रिम के बिल तैयार करना।
अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों को वार्षिक अंशदान के भुगतान तैयार करना एवं बिलिंग करना।
राजस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचनाओं के प्रकाशन एवं मुद्रण के लिए विभाग द्वारा नियुक्त वकील आदि की फीस के भुगतान तैयार करना एवं बिलिंग करना।
चिकित्सा बिलों/अग्रिमों तैयार करना।
बजट अनुमानों तैयार करना तथा खातों के समाधान से संबंधित मामले। रोकड़ अनुभाग से संबंधित लेखापरीक्षा आपत्तियों के उत्तर।
राजस्व विभाग (मुख्यालय) के संबंध में व्यय के विनियमन एवं नियंत्रण के लिए व्यय रजिस्टरों का रखरखाव। व्यय की मासिक/त्रैमासिक रिपोर्ट आईएफयू/सीसीए/निदेशक (प्रशासन) को भेजना।
गृह निर्माण//कम्प्यूटर/के लिए अग्रिम अनुदान से संबंधित मामले।
अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के वार्षिक अंशदान के भुगतान के लिए प्रतिबंधों का मुद्दा।
विभाग द्वारा नियुक्त परामर्शदाताओं को शुल्क के भुगतान तथा राजस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के प्रकाशन एवं मुद्रण से संबंधित मामले।