आयकर अधिनियम, 1961 के निम्नलिखित अध्याय के अंतर्गत विषयों को प्रभावित करने वाले सभी मामले:
विषयों की सूची:
1. अध्याय IV - केवल भाग घ तथा ड़ अर्थात् धारा 44ख, 44खखक, 44ग, 44घ एवं 44घक को छोड़कर व्यावसायिक कारोबार तथा पूंजीगत मुनाफे के लाभ एवं अधिलाभ
2. अध्याय VI हानि को पृथक करने एवं आगे ले जाने के अलावा।
3. अध्याय XII अर्थातकुछ विशेष मामलों (111क, 112 एवं 112क) में कर निर्धारण।
4. अध्याय XIV धारा 139 से 146 – उनसे संबंधित अन्य सभी मामले।
5. अध्याय XV अर्थात् खण्ड ज, झ एंड ञ के अतिरिक्त विशेष मामलो की देयता।
6. अध्याय XVI अर्थात् फर्मों हेतु प्रयोज्य विशेष उपबंध।
7. अध्याय XVIII अर्थात् कुछ निश्चित मामलों में लाभांश पर कर से संबंधित छूट।
8. अध्याय XXख – आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 269न तथा 269 नन ।
9. आयकर अधिनियम 1961 की अनुसूची II व III को छोड़कर सभी अनुसूचियां।
10. अध्याय XIII-ग की धारा 138
11. धारा 153 अर्थात् निर्धारण पूर्णता की समयावधि।
12. धारा 154 से 158 – उनसे संबंधित सभी मामले।
13. आयकर अधिनियम, 1961 के उक्त विषयों से संबंधित धारा 35(1)(ii)(iii) के अंतर्गत स्वीकृति।
14. आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 43 की उप-धारा(5) के परंतुक के खंड(घ)/खंड(ड़) के अंतर्गत स्वीकृति।
15. आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 35गगग के अंतर्गत स्वीकृति।
16. आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 35गगघ के अंतर्गत स्वीकृति।
17. आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 35कघ के अंतर्गत स्वीकृति।
18. आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 36(1)(xii) के अंतर्गत स्वीकृति।
19. आयकर अधिनियम, 1961 के उक्त विषयों से संबंधित सभी शिकायतें/अभ्यावेदन, संसदीय प्रश्न, पीएसी कार्य, परामर्शदात्री और सलाहकार समिति कार्य।
20. प्रायोगिक योजना के अंतर्गत आर्इटीवीसी तथा आर्इटीसीसी।
21. पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका तथा पूर्वी अफ्रीका के देशों से आए प्रवासियों हेतु रियायत।
22. धारा 182 (3) को छोड़कर फर्मों आदि का पंजीकरण।
23. आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 119 के अंतर्गत उपर्युक्त विषयों से संबंधित आदेश।