विषयों की सूची:
राजस्व विभाग (मुख्यालय) में हिंदी कार्यान्वयन।
दो बोर्डों सहित संपूर्ण राजस्व विभाग के हिंदी कार्यान्वयन कार्य का समन्वय।
राजस्व, व्यय विभाग, निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभागों (दीपम) और भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) कार्यालय की हिंदी सलाहकार समिति से संबंधित कार्य, जिसमें समिति का पुनर्गठन, इसकी बैठकें आयोजित करना, उसके बाद कागजात तैयार करना, अनुवर्ती कार्रवाई सुनिश्चित करना और अन्य संबंधित कार्य शामिल हैं।
राजस्व विभाग की राजभाषा कार्यान्वयन समिति से संबंधित कार्य, इसकी बैठकें आयोजित करना और इसके निर्णयों के कार्यान्वयन के लिए अनुवर्ती कार्रवाई करना। राजस्व विभाग और इसके प्रशासनिक नियंत्रण के तहत कार्यालयों में हिंदी के प्रयोग से संबंधित तिमाही प्रगति रिपोर्ट तैयार करना और उनकी समीक्षा करना।
केंद्रीय हिंदी समिति द्वारा लिए गए निर्णयों का कार्यान्वयन।
राजस्व विभाग मुख्यालय में संसदीय राजभाषा समिति (संसदीय राजभाषा समिति) से संबंधित मामले, जिनमें निरीक्षण और मौखिक साक्ष्य आदि शामिल हैं।
राजस्व विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत अधिकारियों और राजस्व विभाग मुख्यालय के अनुभागों का निरीक्षण, ताकि उन्हें राजभाषा अधिनियम और नियमों के प्रावधानों से परिचित कराया जा सके।
राजस्व विभाग में मुख्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए हिंदी कार्यशालाओं का आयोजन।
टिप्पण और मसौदा लेखन में हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्व विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए नकद पुरस्कार योजना चलाना।
राजस्व विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत अनुभागों और कार्यालयों में हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए शील्ड/ट्रॉफी योजना चलाना।
हिंदी शिक्षण योजना से संबंधित कार्य, यानी प्रबोध, प्रवीण, प्राज्ञ, पारंगत, हिंदी टंकण और आशुलिपि के लिए व्यक्तियों को नामित करना और हिंदी प्राध्यापक, उप निदेशक (हिंदी टंकण और आशुलिपि) और प्रशासन के साथ संपर्क करना।
राजभाषा विभाग से प्राप्त हिंदी कार्यान्वयन से संबंधित सभी सामान्य आदेशों को दोनों बोर्डों तथा राजस्व विभाग के सभी प्रकोष्ठों में प्रसारित करना।
सरकारी कामकाज में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने तथा इसके प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से हिंदी दिवस/सप्ताह मनाना, विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने जैसे कदम उठाना।
सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर, आयकर तथा नारकोटिक्स से संबंधित विषयों पर हिंदी में मौलिक पुस्तक लेखन की योजना बनाना तथा हिंदी में लिखी गई पुस्तकों की समीक्षा करना।
राजस्व विभाग मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले अनुभागों से प्राप्त कैबिनेट नोटों का अनुवाद करना।
राजस्व विभाग (मुख्यालय) तथा उसके नियंत्रक अधिकारियों की वार्षिक रिपोर्ट तथा अन्य प्रशासनिक सामग्री का अनुवाद करना।
संसदीय प्रश्नों तथा आश्वासनों से संबंधित अनुवाद कार्य।
सीओएफईपीओएसए (कोफेपोसा) अनुभाग द्वारा जारी किए गए निरुद्धि आदेशों तथा निरुद्धि के आधारों का अनुवाद करना।
राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित वार्षिक कार्यक्रम का कार्यान्वयन करना।
सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 (आरटीआई) से संबंधित कार्य।