Primary Color
Default
Red
Blue
Green

आर एंड आई (प्राप्ति) अनुभाग

विषयों की सूची:

  1.      सामान्य डाक और स्पीड पोस्ट डाक की दिन में तीन बार प्राप्ति।

  2.      पंजीकृत डाक की दिन में एक बार प्राप्ति।

  3.      पूरे दिन के लिए गुप्त/गोपनीय डाकटेलीग्राम/टेलीक्स और कूरियर डाक की प्राप्ति।

  4.      दिन भर में विभिन्न न्यायालयों से आदेश/नोटिस तथा अन्य मंत्रालयों एवं विभागों से स्थानीय डाक प्राप्त करना।

  5.      विभिन्न पक्षों से व्यक्तिगत डाक प्राप्त करना।

  6.     उपर्युक्त डाक को नामवारपदनामवारडाक खोलनाडाक पर मुहर लगाना, पंजीकृत डाकअनौपचारिक पत्रगुप्त/गोपनीय पत्रन्यायालय मामलेव्यक्तिगत डाकतार आदि की डायरी बनानाउसे सम्पूर्ण विभाग के विभिन्न अनुभागों एवं अधिकारियों के लिए डाक पैड में रखना तथा कार्यालय समय समाप्त होने तक उनका वितरण करना।