विषयों की सूची:
1. कालाधन (अघोषित विदेशी आय और संपत्ति) तथा करारोपण अधिनियम, 2015 से संबंधित सभी मामले।
2. विदेशी परिसंपत्ति मामलों के अन्वेषण से संबंधित मामले।
3. सीआरएस-एईओआई और एफएटीसीए के तहत प्राप्त सूचनाओं को क्षेत्रीय कार्यालयों तक पहुंचाने के लिए जोखिम निर्धारण नियमों के निर्माण और विश्लेषण से संबंधित मामले।
4. जोखिम नियमों को अंतिम रूप देने के लिए सीएएफआरएसी समिति के साथ समन्वय।
5. सीआरएस/एफएटीसीए मामलों में जांच के लिए मानक संचालन प्रक्रिया और उसमें किसी संशोधन/अद्यतनीकरण से संबंधित मामले।
6. प्रणाली निदेशालय के समन्वय में अन्वेषण निदेशालयों को सीआरएस/एफएटीसीए से संबंधित सूचना और मामलों के प्रसार से संबंधित मामले।
7. कर अपराधों पर कार्य बल [टीएफटीसी] से संबंधित मामलों पर आर्थिक सहयोग और विकास संगठन [ओईसीडी] के साथ समन्वय।
8. जी-20 भ्रष्टाचार निरोधक कार्य समूह (एसीडब्ल्यूजी), ब्रिक्स, एसीडब्ल्यूजी से संबंधित मामलों पर कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग (आईसी) प्रभाग के साथ समन्वय और भागीदारी।
9. कानून प्रवर्तन एजेंसी के रूप में भ्रष्टाचार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (यूएनसीएसी) से संबंधित मामलों में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का प्रतिनिधित्व।
10. आईपीईएफ (इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क) में क्षमता निर्माण पर इनपुट से संबंधित मामले - स्तंभ IV (निष्पक्ष अर्थव्यवस्था)।
11. उपरोक्त से संबंधित शिकायतें/अभ्यावेदन, संसद प्रश्न, परामर्शदात्री/सलाहकार समिति का कार्य।