Primary Color
Default
Red
Blue
Green

आयकर (अन्वे. II)

विषयों की सूची:- 

1.    तलाशी व जब्ती अभियान संबंधी मामले तथा टेलेक्स/फैक्स, तलाशी व जब्ती आंकड़ों सहित हर दो घंटे में संबंधित रिपोर्ट।

2.    तलाशी तथा तलाशी निर्धारण पर एमआर्इएस रिपोर्ट।

3.    अन्‍वेषण निदेशालयकेंद्रीय प्रभार तथा आपराधिक अन्‍वेषण निदेशालयों से संबंधित शिकायतों/याचिकाओंअनुशासनिक कार्यवाहियों सहित प्रशासनिक मामले। 

4.    गृह मंत्रालय के अंतर्गत बहु एजेंसी केंद्र (एमएसी) से संबंधित मामले।

5.    डाटा बैंक, नैटग्रिड तथा संबंधित मामलों से संबंधित मामले(एसईआईएन नोड सहित)।

6.     आईटीबीए/इनसाइटसाइबर फोरेंसिक लैब और संबंधित सॉफ्टवेयर/टूल/मुद्दों से संबंधित मामलेजिनमें वीडीएएआई, ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजीजडार्कनेट आदि जैसी उभरती हुई तकनीकें शामिल हैं।

7.     सीबीडीटी के भीतर अंतर-शाखा और अंतर-विभाग समन्वय।

8.     नोडल तंत्र के माध्यम सेएलईए (सीबीपीआरबीआईसेबीडीआरआई/सीबीआईसीएफआईयू-आईएनडीदिल्ली पुलिसईडी और एसएफआईओ) के साथ सूचना सांझा करना।

9.     अन्वेषण से संबंधित मामलों पर विभिन्न एजेंसियों (केंद्रीयराज्य या गैर-सरकारीके साथ अंतर-विभागीय समन्वय।

10.    उपरोक्त से संबंधित आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 119 के तहत आदेश।

11.    उपरोक्त से संबंधित शिकायतें/अभ्यावेदनसंसद प्रश्नपीएसीपरामर्शदात्री/सलाहकार समिति का कार्य।

12.    ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम (जीईपीआवेदनों का सत्यापन।

13.    यूपीएससीकार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और गृह मंत्रालय से संबंधित पूर्ववर्ती सत्यापन संबंधी मामले।