विषयों की सूची:-
1. आयकर अधिनियम, 1961 के अध्याय XXI के अंतर्गत अर्थदण्ड तथा अन्य प्रत्यक्ष कर कानूनों के अंतर्गत इसी प्रकार के अर्थदण्ड से संबंधित सभी मामले।
2. प्रत्यक्ष कर कानूनों के अंतर्गत अभियोजन तथा प्रशमन से संबधित मामले।
3. आयकर महानिदेशक (आई एंड सी आई) एसएफटी अनुपालन को शामिल करके, ई-सत्यापन योजना, 2021, एआईआर/एआईएस तथा सूचनाओं का स्वत: आदान-प्रदान के अंतर्गत एफ टी एंड टी आर प्रभाग से प्राप्त सूचना से संबंधित सभी मामले
4. अ.शा. पत्र, डीजीआर्इटी (आर्इ तथा सीआर्इ) के कार्य तथा आंतरिक कार्य योजना तथा इससे उत्पन्न होने वाले मुद्दों की निगरानी
5. क्रिप्टोकरंसी/वर्चूअल डिजिटल आस्तियों में अन्वेषण से संबंधित सभी मामले
6. सीमा पार कर परिहार को रोकने के लिए डाटा लीक ग्रुप (डीएलजी) के समन्वय के लिए एकल संपर्क बिंदु (एसपीओसी) संयुक्त अंतर्राष्ट्रीय कर आश्रय सूचना केंद्र (जेआईटीएसआईसी) से संबंधित सभी मामले
7. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, इससे संबंद्ध निदेशालय तथा अधीनस्थ कार्यालयों सहित प्रत्यक्ष कर प्रतिष्ठानों की सुरक्षा संबंधी मामले
8. सशस्त्र यूनिटों की स्थापना, हथियार व गोला-बारूद की प्राप्ति, शस्त्रागर प्रबंधन तथा संबंधित मामले तथा अन्य मामले
9. कांउटर इंटैलीजैंस तथा विशेष अभियानों के लिए समुद्री प्रतिष्ठान/हवार्इ यूनिटों की स्थापना से संबंधित मामले
10. उक्त से संबंधित आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 119 के अंतर्गत आदेश
11. उपर्युक्त से संबंधित सभी शिकायतें/प्रतिवेदन, संसदीय प्रश्न, लोक लेखा समिति, परामर्शदात्री/सलाहकार समिति संबंधी कार्य।
टिप्पणी: सदस्य(अन्वेषण), केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा अन्वेषण प्रभाग को समय-समय पर किसी भी शाखा को पुन: आवंटित/आवंटित/समनुदेशित कोई भी कार्य क्षेत्र।