न्याय निर्णयन प्राधिकरण, पीएमएल के तहत या इसके द्वारा प्रदत्त अधिकारिता शक्तियों तथा न्यायनिर्णयन का प्रयोग करते हैं। जहां कहीं प्राधिकरण यह निर्णय लेता है कि किसी संपत्ति में धन शोधन का मामला निहित है तो न्याय निर्णयन प्राधिकरण लिखित में एक आदेश के द्वारा जब्त किए गए रिकॉर्ड (पीएमएलए की धारा 5 के तहत) या धारित संपत्ति या ली गई संपत्ति की कुर्की का स्पष्टीकरण करेगा।